कोलकाता नाइटराइडर्स के लगातार पांच मैच हारने के बाद दिनेश कार्तिक का कप्तानी कौशल चर्चा में आ गया है, लेकिन कोच जैक्स कैलिस ने कहा कि कार्तिक को कप्तानी से हटाने पर कोई चर्चा नहीं हुई हे। कैलिस ने कहा कि हमने कार्तिक को कप्तानी से हटाने पर चर्चा नहीं की है ना ही ऐसा होगा। ऐसे में इस बारे में बात करना बनता ही नहीं है।
कैलिस ने कहा कि उम्मीद है कि वह आगे टीम को जिताएंगे और रन भी बनाएंगे। यह टीम के लिए बेहद आवश्यक है और वह ऐसा करना भी चाहते हैं। कार्तिक का इस आइपीएल में 16.71 का बेहद खराब औसत रहा है। हालांकि टीम के मालिक शाह रुख खान ने टीम के शीर्ष खिलाडि़यों को मुंबई में बुलाया है। 19 अप्रैल को ईडन गार्डेस में आरसीबी से हार मिलने के बाद शाह रुख ट्विटर पर बेहद भावुक नजर आए थे। टीम के साथ शाहरुख की मुलाकात पर कैलिस ने कहा कि मेरी उनसे अभी
बात नहीं हुई है। मुझे लगता है कि कार्तिक एक दिन के लिए घर भी जाएंगे। ऐसे में उनसे बुधवार को बात होगी। इसके बाद ही अगले मैच की रणनीति तय कर पाएंगे।
शाहरुख के मायूस होने पर कैलिस ने कहा कि हम सभी थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि सभी ऐसे स्थान पर मौजूद हैं जहां से उन्हें उठना होगा और शानदार क्रिकेट खेलनी होगी। विदेशी खिलाडि़यों ने जहां कोलकाता में अभ्यास किया, तो वहीं कार्तिक के साथ शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मुंबई स्थित केकेआर एकेडमी में अभ्यास किया। टीम प्रबंधन के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब उन्होंने खिलाडि़यों को आराम का समय दिया है तो फिर सभी अभ्यास क्यों कर रहे हैं। कैलिस ने इस पर कहा कि हमें लगता था कि खिलाडि़यों को आराम की जरूरत है। सभी के पास यह स्वतंत्रता है कि वह कुछ भी कर सकते हैं। हमारे लिए कुछ दिन बेहद खराब गए हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी घर गए और कुछ ने अभ्यास को ही तरजीह दी।